एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया:नगर सभापति के चुनाव से पहले मनीष सिंह टीम द्वारा जितने वादे किए गए थे,ना केवल उन वादे को धीरे-धीरे धरातल पर उतारुंगी,बल्कि वादे से अधिक काम करके खगड़िया नगर परिषद की जनता को दिखाउंगी।
उक्त बातें खगड़िया की नगर सभापति श्रीमति अर्चना कुमारी दो दो अलग-अलग वार्ड में नाले का उद्घाटन करते हुए कह रही थीं।
अर्चना ने खगड़िया नगर परिषद के वार्ड नंबर-26 और वार्ड नंबर- 27 में 3160800/ की राशि से निर्मित नाले का उद्घाटन करते हुए कहा कि,अपनी जिम्मेदारियों का मुझे एहसास है।बस आप मुझ पर भरोसा करते रहें।आपके विश्वास की कसौटी पर मैं खड़ी हूं।
वार्ड नंबर-26की वार्ड पार्षद अंजू देवी तथा वार्ड नंबर-27की वार्ड पार्षद सुजाता देवी पासवान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमति अर्चना कुमारी ने ये भी कहा कि,जनता के विश्वास की कसौटी पर खड़े उतरकर मैं अपने कार्यकाल में नगर परिषद क्षेत्र में वो काम करुंगी,जिसकी कल्पना तक विरोधियों ने नहीं की होगी।
अर्चना कुमारी यही नहीं रुकीं, उन्होंने उद्घाटन के बाद कहा कि, नगर में जिस तरह काम हो रहा है,उससे लगता है कि,मेरे कार्यकाल में नगर के किसी भी वार्ड में लोगों को दिक्कत नहीं होगी।हमारी टीम कहीं भी जल-जमाव नहीं देखना चाहती है।जल-जमाव से मुक्ति और सड़कों की समस्याओं का निवारण करना हमारी पहली प्राथमिकता है।
मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने जब कहना शुरु किया तो लोग शायद मंत्रमुग्ध हो गए।उन्होंने कहा है कि,हमने चुनाव में जो वादा किया था और जो लक्ष्य रखा है,उससे दो गुना काम नगर के अन्दर करेंगे।जरुरत से ज्यादा काम कर देना हमारा लक्ष्य है और लक्ष्य के अनुरुप हमारी टीम काम कर रही है।
मौके पर युवा शक्ति के मिथुन शर्मा,संजीत कुमार,अविनाश कुमार,मिथिलेश कुमार,प्रभाकर कुमार,सुमित कुमार,राजा कुमार,गौतम कुमार,अशोक कुमार,सिद्धांत कुमार,कुणाल कुमार,विपिन कुमार,उदय कुमार,अमित कुमार,पवन कुमार आदि उपस्थित थे।