एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया:जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत संसारपुर मैदान में दादा फिजिकल अकादमी के तत्वावधान में आयोजित बिहार पुलिस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे यूथ फाउंडेशन खगड़िया के मुख्य संरक्षक एवं भाजपा बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने उन सभी युवाओं को सम्मानित किया,जिन्होंने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर बिहार पुलिस में चयनित होकर अपने सपनों को साकार किया है।
संजय खंडेलिया ने अपने संबोधन में कहा कि यह युवा देश की रीढ़ हैं और इनका समर्पण व सेवा-भावना समाज को सुरक्षित और सशक्त बनाएगी।
बकौल संजय खंडेलिया,मैं सभी नवनियुक्त जवानों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
इस सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित होकर भाजपा नेता बाबूलाल शौर्य, अश्वनी सिंह एवं अश्विनी चौधरी ने भी सभी चयनित युवाओं के प्रति आशीर्वचन व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।