नैयर आलम बेलदौर(खगड़िया)।कोरोना से बचाव के लिए एक तरफ टीकाकरण महा अभियान चलाया जा रहा है,तो दूसरी ओर लोगों ने मास्क से शायद तौबा कर लिया है।जबकि कोरोना का खतरा टला नहीं है अपितु खतरा बरकरार ही है।बावजूद इसके बिना मास्क लोग क्यों घर से बाहर निकल रहे हैं,यह समझ से परे है।सिर्फ बेलदौर प्रखंड की हम बात क्यों करें,पूरे खगड़िया में जो बेफिक्री का माहौल है,उस पर लगाम लगाने की जरुरत है।जानकारों का कहना है कि,पहले तो लोगों के जेहन में कोरोना डर भी था,लेकिन अब लगता है कि भय समाप्त हो गया है।स्थानीय लोग यह भी कहते हैं कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है।लेकिन लोग अपनी जान तो क्या, परिवार और समाज का भी दुश्मन बन सड़कों पर बिना मास्क के खुलेआम भ्रमण करते नजर आ जाते हैं। बात अलग है कि पुलिस कप्तान अमितेश कुमार के दिशा-निर्देश पर बेलदौर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव के नेतृत्व में लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।थाना के एएसआई मनीर हुसैन के नेतृत्व में बेलदौर बाजार के चौक-चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान पूरी गति पर है।बात यह भी है कि चेकिंग अभियान थमते ही जस की तस वाली स्थिति पुन:हो जाती है। इधर बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा कि मास्क पहनना लोगों के लिए बेहद जरुरी है। मास्क चेकिग अभियान लगातार चलाया जाएगा। *रोज उड़ रही नियम-कानून की धज्जियां* स्थानीय लोग कहते हैं,कि यात्री वाहनों पर कोरोना के नियमों की रोज धज्जियां उड़ रही है। यात्री वाहनों, बस -ऑटो पड़ाव आदि जगहों पर कोरोना नियमों का पालन नहीं हो रहा है।मास्क अभियान के नाम पर बतौर जुर्माना 1500 रुपये की वसूली हुई।सार्वजनिक वाहनों के परिचालन व कोरोना नियमों के पालन को लेकर निर्देश दिया गया है। परंतु प्रखंड में न तो कहीं वाहन पड़ाव और न ही सवारी वाहनों में इसका पालन हो रहा है। कोरोना को लेकर यात्री बसों व अन्य वाहनों में न तो शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो रहा है और न ही लोग मास्क की अनिवार्यता का ही पालन कर रहे हैं।बसों व अन्य वाहनों पर यात्रियों की भीड़ रहती है।अपवाद को छोड़ अधिकांश यात्री बिना मास्क लगाए रहते हैं।यहां तक की चालक-उपचालक भी आमतौर पर मास्क नहीं लगाते हैं।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।