एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया:शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले राजेन्द्र चौक (बघवा चौक)से लेकर स्टेशन रोड को जाम से मुक्ति कैसे मिले, इसके लिए आज मंगलवार अर्थात 06 मई को बलुआही स्थित यातायात थाना परिसर में एक बैठक आयोजित की गयी।
यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में यातायात मित्र और राजेन्द्र चौक से स्टेशन चौक तक दुकान लगाने वाले दुकानदारों की मौजूदगी के बीच जाम से मुक्ति को लेकर गंभीर चर्चा हुई।
इस बैठक में स्टेशन रोड की दुकानों को बिना हटाए कैसे जाम से निजात मिले, इस पर सभी ने अपने-अपने विचार प्रकट किया।
बैठक को संबोधित करते हुए यातायात मित्र के अध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि,यातायात डीएसपी त्रिलोक कुमार मिश्रा के सुझाव पर यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में राजेन्द्र चौक से स्टेशन चौक तक यातायात मित्र के सहयोग से फुटकर दुकानदारों को व्यवस्थित करते हुए जगह चिन्हित किया गया था।यह आदेशित भी किया गया था कि, चिन्हित जगह से आगे ठेला पर दुकान नहीं लगायें।इतना ही नहीं,सड़क का जो भी कट है,उस जगह पर दुकान लगाना प्रतिबंधित किया गया था।
अब फुटकर दुकानदार भी चिन्हित स्थान पर दुकान लगा रहे हैं।जिससे बहुत हद तक स्टेशन रोड में जाम की समस्या से निजात मिला है।हालांकि कुछ दुकानदार एक बार फिर चिन्हित जगह से बाहर जाकर दुकान तो लगा ही रहे हैं,कट पर भी दुकान लगाकर जाम की समस्या उत्पन्न कर रहे हैं।यातायात पुलिस के द्वारा मना करने के बावजूद फुटकर दुकानदार निर्देश को नहीं मानकर एक तरह से लोगों को जाम की मुसीबत में फंसा रहे हैं।
यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने कहा कि 08 मई 2025 को यातायात पुलिस, यातायात मित्र और नगर परिषद के कर्मी सुबह 10:00 बजे राजेन्द्र चौक से स्टेशन चौक तक चिन्हित स्थल से बाहर व कट पर जाकर दुकान लगाने वाले फुटकर दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।
ऐसे फुटकर दुकानदारों के विरुद्ध नगर परिषद खगड़िया द्वारा कार्रवाई की जाएगी।उनका सामान जब्त कर जुर्माना भी किया जायेगा।
इसीलिए निर्धारित समय से पहले स्टेशन रोड के फुटकर दुकानदार चिन्हित स्थान के अंदर ही दुकान लगाना शुरु कर दें और कट को पूरी तरह से खाली कर दें।शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने में सभी सहयोग करें।अन्यथा मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ेगी।इससे आपका भी नुकसान होगा।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद शाहबुउद्दीन, विजय यादव,यातायात मित्र के उपाध्यक्ष अक्षय सूरी,विनय गुप्ता,मोहम्मद नसीम,मनोज चौधरी,नीरज सिंह,यातायात सब इंस्पेक्टर नीतू पटेल,रामविलास हजारी,नीतिश कुमार आदि मौजूद थे।