एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया:प्रखर स्वतंत्रता सेनानी और भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय केदार नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर संहौली स्थित श्री दुर्गा स्थान में स्वर्गीय केदार नारायण सिंह-सावित्री देवी प्रथम इनामी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
संकल्पशीला फेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में बीते शनिवार को आयोजित यह प्रतियोगिता’कौन बनेगा करोड़पति’की तर्ज पर 10 राउंड में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रसिद्ध व्यवसायी और महिला महाविद्यालय खगड़िया के संस्थापक सह सचिव बजरंग बजाज,पूर्व नगर सभापति बनवारी लाल भीमसारिया, संकल्पशिला वेलफेयर फाउंडेशन सह खगड़िया जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष आर्किटेक्ट शुभम कुमार,यूथ क्लब खगड़िया के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार सिंह,जिला परिषद सदस्य सह खगड़िया जिला कबड्डी संघ की सचिव प्रियदर्शना सिंह,शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजीत कांत वर्मा,डॉक्टर जैनेंद्र नाहर,त्याग के प्रतिमूर्ति कहे जाने वाले नागेंद्र सिंह त्यागी, इंजिनियर धर्मेंद्र कुमार,वार्ड पार्षद पप्पू यादव,गुलशन कुमार, मनोज कुमार,गोविंद कुमार, बबलू कुमार,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहन राय आदि ने दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर संयुक्त रुप से किया।
कार्यक्रम का संचालन रवि सिंह राजपूत और शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह कर रहे थे।वहीं क्विज प्रतियोगिता का बेहतरीन संचालन गोपाल कुमार, अमरजीत राठौर,सुधीर कुमार और विकास कुमार ने किया।
उद्घाटनकर्ताओं ने कहा कि, खगड़िया में इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए।ऐसे आयोजन से छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है।इतना ही नहीं,बच्चे लगन से पढ़ाई भी करते हैं।
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बजरंग लाल बजाज ने कहा कि स्वर्गीय केदार बाबू के सानिध्य में मुझे महिला महाविद्यालय की स्थापना और संचालन के दौरान कार्य करने और सीखने का मौका प्राप्त हुआ।उन्होंने कहा कि,ऐसे विभूति बिरले ही पैदा होते हैं।
कार्यक्रम के संयोजक और आयोजक शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि,इस कार्यक्रम में जो भी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है,उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और काफी फायदा होगा।आने वाले समय में इस प्रतियोगिता का दायरा और बढ़ाया जाएगा तथा इनामी राशि लाखों में की जाएगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे निश्चित रुप से यहां से प्रेरणा लेकर कठिन परिश्रम करेंगे और बड़ी-बड़ी परीक्षाओं में आसानी से सफलता पा सकेंगे।यही इस प्रतियोगिता को आयोजित करवाने का मूल उद्देश्य भी है।
कार्यक्रम में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विक्की कुमार,प्रकाश राम,सन्नी कुमार,अधिवक्ता शेखर सिंह, संजय सिंह,गजेंद्र कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह,मनीष चौधरी, सौरभ सिंह,सुबोध कुमार,अशोक कुमार,प्रभाष कर्ण, अभय कुमार गुड्डू,मिथुन कुमार,विनीत कुमार,रामशकल शर्मा,सुमित झा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।