एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया:आज मंगलवार अर्थात 13 मई को जैसे ही सीबीएसई ने दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया,वैसे ही डीएवी, महेशखूंट परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई।
ऐसा इसीलिए क्योंकि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूर्व की भांति इस बार भी परीक्षा में अपनी सफलता का परचम लहराया।
इस बार भी परीक्षा में शत- प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।बोर्ड परीक्षा में कुल 153 विद्यार्थी सम्मिलित हुए,जिसमें विद्यालय स्तर पर अभिषेक कुमार ने 93% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हर्ष कुमार सिन्हा ने 92.8 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं प्रेरणा राज कंचन ने 91% अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के 13 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु नारायण सहित सभी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।