एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया:शहर के कृष्णापुरी बलुआही स्थित राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में आज गुरुवार अर्थात 15मई को इंडिया गठबंधन समन्वय समिति, खगड़िया के गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई।पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रुप से इंडिया गठबंधन जिला समन्वय समिति के गठन,प्रखंड समन्वय समिति के गठन सहित आगामी 20 मई 2025 को ट्रेड यूनियन के द्वारा होने वाली आम हड़ताल के समर्थन को लेकर गहन चर्चा की गयी।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के संयोजक पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव होंगे।जबकि राजद जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार, सीपीआईएम के जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद महतो, सीपीआईएमएल के जिला सचिव अरुण कुमार दास, सीपीआई एमएल के शैलेंद्र वर्मा,वीआईपी के जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी,वीआईपी के जिला प्रधान महासचिव धर्मवीर सहनी,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. अविनाश कुमार अविनाश,कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार,सीपीआई के राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभाशंकर सिंह तथा जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह सदस्य बनाए गए हैं।
बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक 18 मई 2025 अर्थात रविवार को प्रखंड समन्वय समिति गठन के लिए जिला समन्वय समिति की बैठक दिन के 02 बजे से की जायेगी।
इंडिया गठबंधन के प्रखंड समन्वय समिति में सभी प्रखंडों से कम से कम दो साथियों को शामिल किया जायेगा।20 मई को होने वाले ट्रेड यूनियन हड़ताल के समर्थन में इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति के बैनर को लेकर मार्च करते हुए सड़क पर निकलेंगे।
इंडिया गठबंधन के प्रखंड समन्वय समिति के गठन के बाद महागठबंधन की सत्रह महीने की सरकार में बिहार में जो विकास कार्य हुए हैं,उसे जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
तेजस्वी यादव पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किये,जातीय जनगणना कराकर आरक्षण का दायरा बढ़ाया एवं बिहार के विकास के लिए अन्य कार्य किये हैं,उसे जन-जन तक पहुंचाने काम करेंगे।
इंडिया गठबंधन के जिला समन्वय समिति के गठन को लेकर आयोजित बैठक में सदस्य के अलावे युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव,पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, राजद जिला मीडिया प्रभारी सह पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार आदि मौजूद थे।