एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया:समाज के हर वर्ग के सुख-दुख में भागीदार बनना ही सच्ची राजनीति और मूल सेवा है।यूथ फाउंडेशन द्वारा गरीब और जरुरतमंदों की मदद करना समाज की वास्तविक सेवा है।उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह यूथ फाउंडेशन खगड़िया के मुख्य संरक्षक संजय खंडेलिया ने आगलगी की घटना में अपनी दुकानें खो चुके दो गरीब परिवारों की आर्थिक मदद करते हुए कही।उन्होंने कहा कि,यह कदम सिर्फ आर्थिक नहीं,बल्कि मानवीय सहयोग का प्रतीक भी है।हमारा प्रयास रहेगा कि संकट की घड़ी में कोई भी परिवार अकेला महसूस नहीं करे।
दरअसल,लगभग 10-15 दिनों पूर्व खगड़िया प्रखंड अंतर्गत गौशाला रोड स्थित एक लकड़ी की दुकान में अचानक लग गयी थी।भीषण आग ने न केवल उस दुकान को पूरी तरह राख कर दिया,बल्कि समीप की ही एक बिस्कुट फैक्ट्री को भी अपने आगोश में ले लिया था।इस अग्निकांड में मशीनों से लेकर अन्य आवश्यक सामग्रियां तक जलकर राख हो गई थी।नतीजतन दो परिवारों के समक्ष रोज़ी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया था।
ऐसे कठिन समय में भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष एवं यूथ फाउंडेशन खगड़िया के मुख्य संरक्षक संजय खंडेलिया के मार्गदर्शन में यूथ फाउंडेशन ने एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए पीड़ित परिवारों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की।
बताया गया कि,यूथ फाउंडेशन की ओर से यह सहायता राशि निःस्वार्थ भाव से दी गई है।इतना ही नहीं,एक साकारात्मक संदेश भी दिया गया है।फाउंडेशन के तमाम सदस्यों की आकांक्षा है कि,पीड़ित दुकानदार अपने व्यवसाय को फिर से खड़ा कर आत्मनिर्भर बन जाएं।
इधर यूथ फाउंडेशन के अन्य सदस्यों ने कहा कि,फाउंडेशन समाज के प्रत्येक संकट में कंधे से कंधा मिलाकर समाज के साथ सदैव खड़ा रहा है और आगे भी सेवा व समर्पण की भावना से कार्य करता रहेगा।