नगर परिषद खगड़िया के वार्ड संख्या 10 में करीब 25 लाख रुपये की लागत से तीन महत्वपूर्ण सड़क निर्माण परियोजनाओं का बुधवार को नगर सभापति अर्चना कुमारी द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर फीता काटकर परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया गया।
इन तीन परियोजनाओं में प्रमुख रूप से 1 लाख 96 हजार रुपये की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण, लगभग 20 लाख रुपये की दूसरी योजना तथा करीब 3 लाख रुपये की तीसरी योजना शामिल हैं। ये सड़कें लंबे समय से लंबित थीं, जिन्हें अब पूरा कराकर क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान की गई है।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि यह सड़क निर्माण क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे पूरा करने में आज सफलता मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क बनने से न केवल आवागमन में सुधार होगा बल्कि यह स्थानीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद संगीता देवी ने की। समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, उपसभापति शबनम जवीन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जयजयराम महतो, स्थायी समिति सदस्य प्रणव कुमार, वार्ड पार्षद रंजीत कुमार समेत अन्य गणमान्य नागरिक और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
स्थानीय निवासियों ने इस विकास कार्य के लिए नगर परिषद एवं नगर सभापति अर्चना कुमारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र में यातायात सुगमता बढ़ेगी तथा आने वाले समय में यह क्षेत्र और अधिक विकसित होगा।