एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया:शहर की शान कहे जाने वाले बापू मिडिल स्कूल बलुआही,खगड़िया के विद्यालय प्रशासन द्वारा वैसे बच्चों के बीच नि:शुल्क पोशाक का वितरण किया गया,जिनके अभिभावकों द्वारा बच्चों को पोशाक उपलब्ध नहीं कराया गया था।
प्रधानाध्यापक चंद्रमणि मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद वसीम अख़्तर,ब्रजेश झा,अमरेश ठाकुर,चंदन कुमार, मुकेश कुमार,रिपुंजय निराला, वीणा पाणि,सीता कुमारी,कर्ण प्रिया,आरती,सुशीला कुमारी एवं पिंकी कुमारी आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
जिस तरह से बच्चों को कतारबद्ध तरीके से बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया जा रहा था,उसे देखकर यह कहा जा सकता है कि,विद्यालय में अनुशासन और समता की भावना को बढ़ावा दिया गया और उन्हें इस तरह के संस्कार ले लबरेज किया जा रहा है।
बहरहाल,इस पहल से उन बच्चों को सहायता मिली,जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं,और जिनके अभिभावक पोशाक उपलब्ध नहीं करा सके थे।प्रधानाध्यापक चन्द्रमंणि मिश्रा ने कहा कि,हम लोग स्कूल के बच्चे और अपने बच्चों में अंतर महसूस नहीं करते।ख्वाहिश रहती है कि,हर घर के बच्चे डीएम-एसपी बनें।
विद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया यह प्रयास समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश देता है और विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करता है।अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की और विद्यालय को धन्यवाद ज्ञापित किया।